नारायणपुर/ 06 मार्च. बीती रात के 10 बजे रात्रि में ग्राम मडोनार के आगे नाला के पास एक ट्रैक्टर वाहन जिसमें सोलह महिला/पुरुष और बच्चे बैठे हुए थे दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस वहां में ग्राम ओरछा से सोसायटी (PDS) का चावल ( राशन) भरा हुआ था जिसे लेकर ग्राम तोयामेटा, कावानार, मुसनार गांव ले जाया जा रहा था।
इसी दौरान मडोनार के आगे नाला के पास ट्रेक्टर पलट गया। हादसे में से दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई । वहीं पांच महिला , छः पुरुष एवं एक बच्ची घायल है।रात में पुलिस के द्वारा सभी घायलों का रेस्क्यू किया गया और घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र केन्द्र लाया गया । दो गंभीर रूप से घायलों को छोटेडोंगर पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर नारायणपुर लाया गया है । पुलिस ने बताया कि घायलों की स्थिति बेहतर है।