जगदलपुर , 03 मार्च . महापौर संजय पाण्डे ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा एक लाख 65 हजार करोड़ का बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने जो बजट पेश किया है वह गुड, गवर्नेंस,अधोसंरचना टेक्नोलॉजी और इंडस्ट्रियल ग्रोथ पर केंद्रित है जो कि अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 8500 करोड़, महतारी वंदन योजना के लिए 5500 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया यह राज्य का बजट जयंती बजट है और श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि के रूप में, सरकार इस वर्ष को ‘अटल निर्माण वर्ष’ के रूप में मना रही है । इस बजट में बिलासपुर अंबिकापुर और जगदलपुर से उड़ान सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए 40 करोड़ रुपए की व्यवहार्यता अंतराल नीति का प्रावधान है। इस बजट में पत्रकारों के एक्सपोजर विजिट के लिए प्रावधान और साथ ही पत्रकार संघ कार्यालय के नवीनीकरण के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। पत्रकार निधि की राशि दोगुनी की जाएगी इस बात का उल्लेख भी बजट में है। बस्तर और सरगुजा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होम स्टे नीति लागू की जाएगी। 24 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज का उन्नयन मिल का पत्थर साबित होगा।
एक लाख 65 हजार करोड़ का बजट
