जगदलपुर, 26 फरवरी. एनएसएल स्टील प्लांट, नगरनार के एम एन वी एस प्रभाकर, कार्यकारी निदेशक ने कार्यभार संभाल लिया है।
प्रभाकर ने पदभार ग्रहण करने पर कहा, एनएसएल, नगरनार की गतिशील टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इस टीम ने अपने कमीशनिंग के बाद बहुत कम समय में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। प्रभाकर की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब इस स्टील प्लांट ने हॉट रोल्ड कॉइल्स (एचआर कॉइल्स) बाजार में अपनी विशिष्ठ जगह बनाई है और हॉट मेटल उत्पादन में 3 मिलियन टन आंकड़े के तरफ तेज़ी से बढ़ते हुए जल्द ही आर्थिक रूप से ब्रेक-ईवन करने के प्रयास में लगा है। प्रभाकर, बी.टेक. (मेटलर्जी) और मानव संसाधन एवं विपणन में एमबीए हैं। इससे पहले वह सेल के राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) में मुख्य महाप्रबंधक (प्रभारी सर्विसेस) के पद पर पदस्थ थे।