शराब ओवर रेटिंग पर गोपनीय जाँच , विक्रता सुरक्षित ! शिकायत निराधार !
जगदलपुर / शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के शराब दुकानों में ओवर रेट में शराब बेचे जाने की शिकायत पर जिला कलेक्टर हरीश एस ने शिकायतों की जांच के लिए अपर कलेक्टर सीपी बघेल के नेतृत्व में जांच के लिए टीम बनाई थी। टीम ने गोपनीय तरीके से जिले के शराब दुकानों में ग्राहकों को भेजकर शराब क्रय किया और पाया कि शिकायत निराधार है। सभी दुकानों में निर्धारित व प्रिंट रेट में ही शराब बेचा जा रहा था। सोमवार को अपर कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा शराब दुकानों पर दबिश भी दी गई । कार्यवाही में मदिरा दुकान में निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा विक्रय की पुष्टि नहीं हुई ।
मगर छत्तीसगढ़ राज्य डेयरी संघ का देवभोग दूध अब भी प्रिंट रेट से तीन रूपए तक ज्यादा बेचा जा रहा है। शहर की हर दुकानों पर जहाँ इस दुध की बिक्री हो रही है उन जगहों पर भी गोपनीय दबिश की जरूरत है ।
क्या है देवभोग दूध :-देवभोग छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी डेयरी संघ छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित है । इसके पास छत्तीसगढ़ राज्य के 27 जिलों के अंतर्गत ग्राम स्तर पर 665 से अधिक डेयरी सहकारी समितियों में प्रतिदिन 82000 लीटर से अधिक दूध उत्पादक हैं।
ऐसे दूध की खुले आम ओवररेटिंग ब्र्रिकी हो रही है ।शहर के हर दुकानों में जहां भी ये दूध बिक रहा है वहां ग्राहकों को 28 रूपए का दूध 29 से 30 या उससे भी अघिक रेट पर बिक रहा है। ग्राहक अनमने ढंग से या मजबूरी में खरीद रहें है। इसके खिलाफ क्या गोपनीय जांच होगी?