शाहीन बानो ने पाया नात कंपटीशन में पहला स्थान
नाते सरकार की पढ़ती हु मे बस इस बात से घर मे मेरे रेहमत होंगी इक तेरा नाम वसीला हैं मेरा रंजो गम मे भी इसी नाम से राहत होंगी
जगदलपुर 24 फरवरी. बस्तर संभाग हमशीरा ग्रुप द्वारा बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में महिलाओं का नात कंपटीशन किया गया जिसमें 50 से ज्यादा महिलाओं ने हिस्सा लिया इसमें कमरून बाजी हनीफा कौसर परवीन बाजी ने जज की भूमिका निभाई. जिसमें शाहीन बानो ने बेहतरीन आवाज, अच्छे तलफ्फुज़ से कंपटीशन में पहला स्थान पाया वही फ़हमीदा खान ने दूसरा स्थान पाया आरिफा फातेमा तीसरे स्थान पर रही. इसके अलावा जिन बहनों ने भी नात कंपटीशन में हिस्सा लिया फाउंडेशन ने उनका भी हौसला अफ़ज़ाई कर सर्टिफिकेट और गिफ्ट से नवाजा और उनके बेहतरीन मुस्तकबिल के लिए दुआएं दी.
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हज्जन जैतून बी हज्जन कासिम जाफरी हज्जन मेहरुन्निसा मिसेज रऊफ खान मोहतरमा मुमताज रजा अबुल कलाम वार्ड की नव नियुक्त पार्षद अफरोज बेगम शहनाज बेगम पंच पारसा आघाड़ी थे