सांसद के खिलाफ पुलिस कल्याण संघ ने रिपोर्ट दर्ज करने दिया आवेदन

कांकेर, 12 फरवरी .  भानुप्रतापपुर में आज संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ द्वारा भानुप्रतापपुर थाना में कांकेर सांसद भोजराज नाग के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर आवेदन दिया है। भाजपा सांसद भोजराज नाग पर थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर और पुलिस विभाग के साथ गाली -गलौच एवं अभद्र व्यवहार का आरोप है। संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के प्रमुख उज्जवल दीवान ने इस कृत्य के लिए सांसद को माफी मांगने की बात कही है नही तो आचार संहिता हटते ही धरना प्रदर्शन व उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

पुलिस कल्याण संघ अध्यक्ष उज्जलव दीवान ने बताया कि  सांसद भोजराज नाग 09 फरवरी को किसी कार्यक्रम में शामिल होने भानुप्रतापपुर आए थे और शाम को भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ मार्ग पर जाम में फंस गए थे। इस दौरान उन्होंने थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख को मौके पर बुलाया और बदतमीज वसुलीबाज ऊंघते ऊंघते आ रहा है जैसे अभद्र भाषाओं का प्रयोग कर थाना प्रभारी को धमकाया गया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं सांसद ने थाने में एडिशनल एसपी और एसडीओपी के सामने भी जमकर थाना प्रभारी को फटकार लगाया है। इस दौरान सांसद के साथ मौजूद रहे एक भाजपा नेता ने सभी पुलिस कर्मियो को खड़े कर थप्पड़ मारने की भी धमकी दिया है। वहीं दूसरी ओर सुरक्षा में चूक का हवाला देते हुए सांसद भोजराज नाग ने टीआई के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने हेतु आवेदन भी दिया है। जिससे संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ बेहद नाराज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *