कैंसर दिवस में कार्यक्रम

जगदलपुर कैंसर दिवस के अवसर पर महारानी अस्पताल परिसर के शाहिद गुंडाधुर सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर संयुक्त संचालक सह अधीक्षक डॉक्टर संजय प्रसाद ,कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भंवर शर्मा, नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी, डॉ श्रेयांश वर्धन जैन ,आयुष विशेषज्ञ डॉक्टर खूंटे के साथ एनसीडी के जिला सलाहकार हनी गडलिब, तंबाकू रोग नियंत्रण कार्यक्रम के यू एस साहू भी इस अवसर पर मौजूद थे ।प्रभारी मीडिया अधिकारी शकील खान द्वारा जानकारी दी गई है कि कैंसर दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न सीएचसी और पीएचसी और उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन बस्तर जिले में किया गया।

इसे भी पढ़िए ! 5 महिला सहित 6 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

पीएचसी कोलचुर एवं सीएचसी बस्तर का दौरा

जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा पीएचसी कोलचुर एवं सीएचसी बस्तर का दौरा किया गया । निरीक्षण में सर्वप्रथम कोल्ड चौन रूम की जानकारी ली गई, जिसमें सभी टीकों के रखरखाव और उनका नियमित टेंपरेचर चार्ट भरने की हिदायत कोल्ड चौन प्रभारी हमीनानाथ को दिया गया। इसके उपरांत निश्चय निरामय की जानकारी देते हुए अब तक की गई एंट्री से काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए पीएचसी की ज्योत्सना सिंह को भी कार्य में तेजी लाने की समझाइस दी गई। इस अवसर पर स्टाफ नर्स दीप्ति नरेटी, विमलवती कश्यप और रूपशिला निषाद स्टाफ नर्स उपस्थिति रही । नेत्र सहायक अधिकारी योगिता नाग से भी अब तक के मोतियाबिंद केस की सर्जरी के बारे में भी जानकारी ली गई एवं उपलब्धि कम होने पर इसमें प्रगति लाने हेतु बताया गया ।इसके उपरांत जिला टीकाकरण अधिकारी सीएचसी बस्तर के निरीक्षण में पहुंचे।

10 फरवरी से  फाइलेरिया नियन्त्रण कार्यक्रम

सीएचसी बस्तर में आज सुपरवाइजर की बैठक हो रही थी ।बैठक में बीपीएम राजेंद्र बघेल के द्वारा कार्यों की समीक्षा की जा रही थी ।नोडल अधिकारी मलेरिया कार्यक्रम डॉक्टर मैत्री द्वारा सभी सुपरवाइजर को 10 फरवरी से प्रारंभ हो रहे फाइलेरिया नियन्त्रण कार्यक्रम की समीक्षा कर कार्यक्रम के सही ढंग से क्रियान्वयन हेतु उपलब्ध सभी सुपरवाइजर को बेसिक जानकारी देते हुए योजना के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बताया गया। सुपरवाइजर की बैठक में बीएमओ डॉक्टर नारायण नाग द्वारा भी फाइलेरिया से संबंधित जानकारी देते हुए सतत निगरानी हेतु उपलब्ध सभी सुपरवाइजर को जानकारी दी गई ।इसके उपरांत जिला टीकाकरण अधिकारी के द्वारा यू विन पोर्टल में एंट्री के बारे में भी लगातार आ रही गिरावट को भी सही ढंग से एंट्री करने की जानकारी दी गई। आज की इस बैठक में स्भ्ट सोनार पाल अनीता मंडल ,अनुराधा गोलिवार,उमाशंकर पांडे, पुरुषोत्तम भोयर ,पार्वती नायडू, सेवती जैन, मालती नेताम जमीला सूर और विजय मंडावी, हेमवती नेताम बैठक में उपस्थिति रही। बैठक के अंत में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर राजेंद्र बघेल द्वारा फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम को नियोजित ढंग से संपन्न कराने हेतु पूर्ण आश्वासन अधिकारियों को दिया गया ।उक्त जानकारी प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी शकील खान द्वारा दी गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *