5 महिला सहित 6 नक्सलियों का आत्मसमर्पण

जगदलपुर 06 फरवरी. दंतेवाड़ा जिले में चलाये जा रहे लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 5 महिला नक्सली सहित 6 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सली मलांगेर एरिया कमेटी के बुरगुम पंचायत में सक्रिय थे। सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की गयी। उल्लेखनीय है कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 212 इनामी सहित कुल 900 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आमत्मसमर्पित नक्सलियों में बुरगुम पंचायत की मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर हुंगा उर्फ हरेन्द्र कुमार माड़वी, मिलिशिया सदस्य आयते मुचाकी निवासी, बुरगुम पंचायत की सीएनएम सदस्य शांति उर्फ जिम्मे कोर्राम, बुरगुम डीएकेएमएस सदस्य हुंगी सोड़ी, बुरगुम पंचायत की डीएकेएमएस उपाध्यक्ष हिड़मे मरकाम व बुरगुम पंचायत का केएएमएस सदस्य जोगी सोड़ी आदि ने आज आत्मसमर्पण किया है। दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से चलाई जा रही आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को 25 हजार की सहायता राशि दी जा रही है, इसके साथ ही बाकी अन्य सुविधाओं के अलावा हर महीने 10 हजार की आर्थिक मदद आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिल रही है। उन्होंने बतया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को तीन वर्ष तक मुफ्त आवास और भोजन की सुविधा के साथ स्किल डव्हलपमेंट के साथ कृषि योग्य भूमि भी दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *