दरभा / नागलसर में एक छः वर्षीय बच्चे की मलेरिया से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उसे मलेरिया और चिकनपॉक्स दोनों था। जहां घर में ही उसका उपचार किया जा रहा था, बच्चे को अस्पताल नहीं ले जाया गया। फिलहाल बच्चे के शव को मेकाज के पीएम घर मे रखा गया है।
मामले की जानकारी देते हुए नागलसर गांव की मितानिन सोमबति ने बताया कि गांव में रहने वाले गंगू नाग के बड़े बेटे अमित नाग 6 वर्ष को सोमवार से स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी मिली।
स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों की उस वक्त हवा निकल गई जब एक 6 साल के बच्चे की नानगुर के पास मलेरिया से मौत हो गई। बड़ा सवाल तो यह है कि मलेलिया उन्मूलन, कुष्ठरोग उन्मूलन का स्वास्थ्य विभाग 100 दिवसीय अभियान के बाद ऐसी खबर आना बताता है कि ऐसे अभियान केवल कागजों में रहतें हैं ।
जहां उसे बुखार था, मितानिन ने किट से जब चेक किया तो उसने बताया कि बच्चा मलेरिया पॉजिटिव निकला। वहीं, मितानिन ने बच्चें को टेबलेट भी खाने के लिए दी। साथ ही परिजनों को कहा कि बच्चे को बेहतर उपचार के लिए नानगुर सीएचसी ले जाये। जिससे कि बच्चे को सही इलाज मिल सके, लेकिन परिजनों का कहना था कि बच्चे को चिकनपॉक्स होने के कारण उसे बाहर नहीं ले जाया गया। वहीं, घर में ही उसका उपचार चल रहा था।
गुरुवार की सुबह आज जब बच्चे की तबियत ज्यादा खराब हुई तो उसे 108 के माध्यम से मेकाज लेकर निकले, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया, बच्चे के शव को पीएम घर मे रखा गया है।