बलौदाबजार/ जिले बकुलाही इलाके में स्थित स्पंज आयरन प्लांट में ब्लास्ट होने से 6 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना के बाद से मलबे का ढेर जमा हो गया है जिसमें कुछ लोगों के दबे होने की आशंका बताई जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है और राहत कार्य तेजी से किए जाने के निर्देश दिए हैं।
इधर गंभीर रूप से घायल मरीजों को अस्पताल पहुँचाया गया है। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। शुरूआती जांच में सामने आया कि धमाका तकनीकी खराबी के कारण से हुआ । फिलहाल जांच जारी है।