सुकमा, 11 अक्टूबर . हजरत बाबा कमलीशाह (र.अ.) का 46 वां उर्स पाक बड़े शानी शौकत के साथ दिनांक 14.10.2025 को मनाया जा रहा है। जिसमे सरकार के चाहने वाले दिवाने अपने मज्जूबे कामिल की बारगाह में खेराजे अकीदत पेश करने वाले है। उर्स कमेटी की ओर से गुजारिश है कि सरकार कि बारगाह में तशरीफ लाकर नजरानाए अकीदत पेश करें दीनी व दुनयावी दौलत से मालामाल हों, बारगाह में अपने दामन को फैलाकर अपनी मुरादो को पेश करें सरकार के फैजान से अपने घरो को मुनव्वर व मुजल्ला करें। अपनी तमाम दुःख एंव परेशानी आफत बलाईयात बारगाह में आकर फैजयाब हों। दरगाह शरीफ एक आस्था का केन्द्र है, जहाँ सभी धर्म के लोग श्रद्धा के साथ आते हैं। उर्स के आयोजन में अंजुमन कमेटी मस्ताना उर्स कमेटी अशर्फियां कमेटी एंव ताजिया कमेटी सुकमा की सहयोग से आयोजन किया जाता है।
दिनांक 14.10.2025 दिन मंगलवार को चादर संदल शहर का गश्त करते हुए दरगाह पहुंचेगी। शाम 6:30 बजे संदल गुशल चादर पोशी सलातो सलाम फातिहा एंव लंगर का एहतमाम किया गया है।
हजरत बाबा कमलीशाह (र.अ.) का 46 वां उर्स मुबारक
