बीजापुर, 24 नवम्बर . विभिन्न विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार भैरमगढ़ निवासी सहदेव राम निषाद पिता स्व. मंगलू राम निषाद कोष्टापारा भैरमगढ़ ने थाने में आवेदन दिया कि आरोपित भुवनेश देवांगन संतोषी नगर रायपुर द्वारा अलग-अलग विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर प्रार्थी व अन्य लोगों से 38.50 लाख रुपये नकद व चेक से 2022 व 2023 में लिए गए थे।
नौकरी नहीं लगर्ने पर प्रार्थी व अन्य लोगों ने लगातार पैसे वापस करने आरोपित भुवनेश देवांगन को कहा था। आरोपित भुवनेश ने 2023-24 में पैसे वापस करने के नाम पर आठ लाख रुपये व 4.50 लाख रुपये का चेक प्रार्थी को दिया। जिसे कैश करने बैंक में जमा करने पर कैशियर द्वारा खाते में पैसा नहीं होना बताया गया। इसके बाद आरोपित ने अब तक केवल 10,6000 रुपये वापस किया है। आरोपित ने अलग-अलग विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर 38.50 लाख की धोखाधड़ी करने के संबंध में थाना भैरमगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
रिपोर्ट पर थाना भैरमगढ में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 22 नवंबर को आरोपित भुवनेश देवांगन को रायपुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपित भुवनेश देवांगन संतोषी नगर रायपुर थाना टिकरापारा जिला रायपुर को रिमांड पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया
magazine