30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप

जगदलपुर 06 अक्टूबर । नारायणपुर में रामकृष्ण द्वारा आयोजित अखिल भारतीय महिला फुटबाल का आज फाइनल राउंड खेला गया जिसमें पच्चीम बंगाल ने तमिलनाडु को 3-0 से पराजीत किया। आज कुल दो मैच खेले गये दूसरे मैच में उत्तरप्रदेश और हरियाणा के बीच खेला जिसमें उत्तरप्रदेश ने हरियाणा 2-0 से पराजित किया। यह मुकाबला बारिश के बीच रोमांचक अंदाज में खेला गयाँ आज सुबह खेले गए 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप (राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी) के फाइनल राउंड के मुकाबले में मणिपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए असम को 6-0 के बड़े अंतर से पराजित किया। मणिपुर की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया और पहले हाफ में तीन गोल दागकर बढ़त बना ली। मैच के 21वें, 41वें और 84वें मिनट में लिंडा कॉम ने हैट्रिक लगाकर मणिपुर को मजबूत स्थिति में पहुँचा दिया। साथ ही कुमुकचम भूमिका देवी ने 83वें, दंगमेई ग्रेस ने 82वें और ओइनाम बबिता देवी ने 90+7 वें मिनट में गोल किया। दूसरे हाफ में भी मणिपुर ने अपना दबदबा बनाए रखा और अपने शानदार पासिंग गेम से असम की डिफेंस को बार-बार भेदते हुए कुल छह गोल दागे। असम की ओर से कोई खिलाड़ी गोल नहीं कर सकी। मणिपुर की कप्तान एलांगबम पंथोई चानू (गोलकीपर) ने रक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन किया और विपक्षी टीम को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। मैच के दौरान मौसम गर्म और आंशिक रूप से बादलों से घिरा हुआ था। इस जीत के साथ मणिपुर ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया तथा दर्शकों की ओर से खिलाडिय़ों को जोरदार उत्साहवर्धन प्राप्त हुआ। मैच दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ और पूरे 90 मिनट के खेल के बाद उत्तर प्रदेश की टीम विजेता बनी। पहले हाफ में उत्तर प्रदेश ने 2 गोल दागे जबकि हरियाणा एक भी गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, परन्तु स्कोर में कोई बदलाव नहीं हुआ। उत्तर प्रदेश की ओर से गोल मुस्कान (8वें मिनट) और ममता (19वें व 31वें मिनट) द्वारा किए गए। टीम की कप्तान समिक्षा ने रक्षापंक्ति को सशक्त रूप से संभाला, जबकि संतोष, हेना खातून और रिंकू देवी ने मिडफील्ड में शानदार तालमेल दिखाया। गोलकीपर मंजू ने भी कई बेहतरीन बचाव किए। हरियाणा टीम ने दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश की। नेहा, बलविंदर कौर और कप्तान पूनम ने कुछ अवसर बनाए, लेकिन उन्हें गोल में बदलने में सफलता नहीं मिली। मैच के दौरान दोनों टीमों ने अनुशासित खेल दिखाया। किसी भी खिलाड़ी को पीला या लाल कार्ड नहीं दिया गया। मैच का संचालन रेफरी रूबा देवी जी ने किया, जबकि सहायक रेफरी सुजाता पालित और आकांक्षा सोनी रहीं। मैच कमिश्नर कोझिक्काट परमेश्वरन रविंदरन और रेफरी असेसर शशिकुमार पुथुपरम्बिल सुकुमारन थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *