जगदलपुर दुर्ग जिले के भिलाई में कृषि के छात्र ने 23 जुलाई को खुदकुशी कर ली। उसने कातुलबोर्ड के साई नगर स्थित घर के कमरे फांसी लगा ली । दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्श्री तंवर से मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर में लोक निर्माण विभाग में पदस्थ जनरल सिंह सैनी के पुत्र इंद्रप्रीत सिंह सैनी ने आत्महत्या कर ली है।
26 साल का इंद्रप्रीत दुर्ग जिले के भिलाई में कृषि की पढ़ाई कर रहा था। आत्म हत्या के कारणों का अभी पता नही चल सका है । पुलिस मामले की तफतीश कर रही है।
इधर इंद्रप्रीत की मौत की खबर सुनकर परिवार में मातम छ गया है। वे तुरंत भिलाई रवाना हो गए। परिजनों ने बताया कि इंद्रप्रीत का स्वभाव से शांत था किसी भी तरह की पारिवारिक या व्यक्तिगत परेशानी हीं थी। पुलिस इंद्रप्रीत के मोबाईल फोन और अन्य व्यक्तिगत दस्तावेजों की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के वजहों की जानकारी हो सके।
इसे भी पढ़िए ! पूर्व सांसद के पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत