शहर में 112 विकास कार्यों की सौगात

 

876.90 लाख की लागत से मिलेगी बेहतर सड़कें, नालियाँ और मूलभूत सुविधाएँ

यह निर्माण नहीं, हर नागरिक के जीवनस्तर को ऊपर उठाने का संकल्प है- संजय पाण्डे

सभी 48 वार्डों में पहुँच रही सुविधाएँ

जगदलपुर:- नगर निगम द्वारा शहर के सभी 48 वार्डों में 876.90 लाख रुपये की लागत से कुल 112 विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई है जिसमें सीसी सड़क निर्माण, डामरीकरण, आरसीसी नाली, पुलिया, सामुदायिक भवन, शेड, सोल्डर आदि शामिल हैं। इन कार्यों के पूर्ण होने शहरवासियों को प्रत्यक्ष लाभ तो मिलेगा ही साथ ही शहर का आधारभूत ढांचा और अधिक मजबूत होगा।
महापौर संजय पाण्डे ने कहा कि यह योजनाएँ शहर के सर्वांगीण विकास और प्रत्येक वार्ड में समान रूप से सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं। हमारा उद्देश्य है कि किसी भी गली, मोहल्ले और वार्ड को विकास से वंचित न रहने दिया जाए। नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुगम सड़कें मिले। महापौर ने आगे कहा कि इन 112 कार्यों से शहर में अनेक प्रकार के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लाभ होंगे।

सीसी रोड और डामरीकरण कार्यों से खराब सड़कों की समस्या दूर होगी। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और स्थानीय नागरिकों को सुरक्षित एवं सहज पहुंच मार्ग मिलेगा। अधिकांश वार्डों में आरसीसी नाली और पुलिया निर्माण से बरसात में होने वाला जलभराव कम होगा। इससे बीमारी, मच्छरजनित संक्रमण और सड़कों की क्षति भी घटेगी। नालियों के निर्माण से सीवरेज सिस्टम व्यवस्थित होगा। गंदगी और दुर्गंध की समस्या कम होगी। कई वार्डों में सामुदायिक भवन, मंदिर परिसर, शेड निर्माण जैसे कार्यों से स्थानीय सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। बाजार, दुकानों और व्यावसायिक मार्गों पर सड़क और नाली निर्माण से व्यापारियों एवं ग्राहकों दोनों को सुविधा मिलेगी।ईडब्ल्यूएस कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और आंतरिक गलियों में होने वाले विकास से आमजन के जीवनस्तर में सुधार होगा।

प्रावधिक स्वीकृति प्राप्त होने पर महापौर संजय पाण्डे ने उप मुख्यमंत्री व नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव, बस्तर सांसद महेश कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष व जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव को धन्यवाद देते आभार माना है। वहीं पार्षदगण, अधिकारियों व नगरवासियों के सहयोग के लिए उनको भी धन्यवाद देते हुए कहा यह सब नगर निगम परिषद, पार्षदों, अधिकारियों और नागरिकों के सहयोग से संभव हुआ है। हम मिलकर शहर को आधुनिक, सुरक्षित और सुविधायुक्त बनायेंगे। विकास का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। यह शहर हमारा घर है। हम सब मिलकर इसे आधुनिक, स्वच्छ और सुरक्षित बनाएंगे। 48 वार्डों में एक साथ इतने कार्य शुरू होना शहर के सुनहरे भविष्य की ओर कदम है।

प्रवीर वार्ड क्र.-01
• बालो बघेल घर से लोकेश्वर दास घर तक एवं लोकेश्वर दास घर से सरीपट्ी नाग घर तक खड़कघाट तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
भगवती कश्यप घर से घाट बाबा धुरखुटी गली तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
विजय वार्ड क्र.-02
• पनारापारा स्कुल के पीछे के भाग में सीसी सड़क निर्माण कार्य
शिवमंदिर वार्ड क्र.-03
• गजराज घर से राजेश पाण्डे घर होते हुए गोपाल घर तक 130 मी. बीटी
सड़क निर्माण कार्य।
• धर्मेन्द्र किराना स्टोर के पीछे से झिटकूराम घर तक एवं करन दुकान से घासी घर तक डोंगाघाट तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
• धर्मेन्द्र किराना स्टोर के पीछे से झिटकूराम घर तक एवं करन दुकान से घासी घर तक डोंगाघाट तक सीसीसड़क निर्माण कार्य।
संजय पाढ़ी घर से परशुन ठाकुर घर तक एवं परशुन ठाकुर घर से बब्बु किराना दुकान से विया कुंज बिहारी दास घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य।
भैरमदेव वार्ड क्र.-04
पीडीएस दुकान के बाजू में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य।
अंकिता प्रोविजन स्टोर्स से सामुदायिक भवन तक इंटरलाकिंग पेवर ब्लाक का कार्य।
सामुदायिक भवन के पास आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य।
वीरसावरकर वार्ड क्र.-05
गुप्ता घर से धीरेन्द्र प्रकाश घर तक एवं प्रकाश तिवारी घर से केजू घर तक एवं सामुदायिक भवन के पास डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य।
संगीता साहू घर से नीरज देवांगन घर से डामरीकरण नवीनीकरण सड़क निर्माण कार्य।
भगतसिंह वार्ड क्र.-06
किरण देवांगन से गिरधारी घर तक, तुलसी ठाकुर घर से ध्रुव घर तक एवं शिव नारायण रथ घर से कैलाश बिसनोई घर तक डामरीकरण नवीनीकरण कार्य। सड़क नवीनीकरण सह डामरीकरण कार्य।
तुलसी ठाकुर से स्व. विनोद ध्रुव घर तक एवं शिव नारायण विशनोई घर से कैलाश विशनोई घर तक सड़क डामरीकरण कार्य। कुंजार देवांगन घर से नाग घर तक, कुंजार देवांगन घर से ध्रुव घर तक एवं दीपक झा घर से डमरू पान ठेला तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
सिविल लाईन वार्ड क्र.-07
एसएलआरएम सेंटर से आंगनबाड़ी भवन तक सीसी सड़क चैड़ीकरण निर्माण कार्य। प्रशांति भवन से दीपक क्लाथ स्टोर से सीसी सड़क चैड़ीकरण निर्माण कार्य।
लालबहादुर शास्त्री वार्ड क्र.-08
कमलेश किराना से मोतीराम घर तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य।
एसबीआई कालोनी, लालबाग आमागुड़ा डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य।
नेताजी सुभाष वार्ड क्र.-09
पंचपथ स्कुल से यामाहा शोरूम के सामने एवं राजीव इलेक्ट्रानिक्स से अशोक प्रोविजन स्टोर तक डामरीकरण निर्माण कार्य। अशोक प्रोविजन स्टोर के पास रिजवी गली में एवं साखंला घर से गुरूद्वारा रोड तक आरसीसीपुलिया निर्माण कार्य।
सदर वार्ड क्रमांक – 10
दुर्गा जींस कार्नर से हरीश पारेख घर तक, एमडीएन एसोशियेट के बाजू में भारत गली एवं अभिमेक ओवर के सामने तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
दुर्गा जींस कार्नर से पारेख घर तक सीसी सोल्डर निर्माण कार्य।
दुर्गा इंटरप्राईजेस से इंटरनेट गार्डन तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
प्रतापदेव वार्ड क्रमांक-11
अशोका ट्रेडिंग से मद्दी घर तक, डा. जान मसीह क्लीनिक से रायल मेडिकल के पास एवं एपेक्स क्लीनिक से हरिभूमि आफिस तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड क्र.-12
दास किराना घर से सोमारू घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
मातागुड़ी में शेड निर्माण कार्य।
सूरज किराना से हस्ती घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
बालाजी वार्ड क्र.-13
फजल गली में लक्ष्मी टाईल्स तक, अम्मा होटल गली एवं अशोका ट्रेडिंग के पास आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य।
महारानी वार्ड क्र.-14
रंगमंच से मंडी रोड तक एवं संतोषी माता मंदिर गली/इरिगेशन कालोनी में डामरीकरण कार्य।
मोतीलाल नेहरू वार्ड क्र.-15
स्माईल प्रोविजन स्टोर्स से श्रीजी ड्राई फ़्रूट तक सीसी सोल्डर निर्माण कार्य।
इंदिरा वार्ड क्र.-16
संजय मार्केेट रोड आकांक्षा होटल के सामने से आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य।
पुराना नरेन्द्र टाकिज के सामने आरसीसीनाली निर्माण कार्य।
रमैया वार्ड क्र.-17
काली मंदिर के पीछे, कालीपारा गली में डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य।
समता भवन से संजय जैन घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य।
दलपतसागर वार्ड क्र.-18
पाटीदार घर से पंप हाऊस तक एवं भोला झा घर से पंप हाऊस तक 180 मी. सीसी सड़क निर्माण कार्य।
पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र.-19
कन्हैया किराना से शिव मंदिर तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य।
मालवीय फर्नीचर से सत्यदेव झा, जगजीत घर से अप्पा राव घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य।
दंतेश्वरी वार्ड क्र.-20
भोला झा घर से गुरू घासीदास मंदिर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
गौरी शंकर किराना स्टोर से नागेश घर तक आरसीसी नाली एवं आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य।
राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्र.-21
सरोज यादव घर से डब्लू खान घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
कल्पना मेश्राम घर से अटल आवास के पास शिव मंदिर तक आर.सी.सी. पुलिया निर्माण कार्य।
सुदरू पोयाम घर से राजू घर तक, मानसी धर घर से महेश पुजारी घर तक, रीना कश्यप घर से मनोहर घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य।
कन्या क्रमांक 02 में शेड निर्माण कार्य।
दशमु किराना स्टोर से बिज्जु महादेव घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य।
कमलेश पाठक घर से कन्या क्रमांक 02 तक एवं सहारा आफिस से विद्यापति स्कुल तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य।
गंगादई मंदिर परिसर में बाऊण्ड्रीवाल निर्माण कार्य।
महात्मा गांधी वार्ड क्र.-22
अशोका लाज से अरोरा घर तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य।
गंगानगर वार्ड क्र.-23
रेनाल्ट शोरूम के सामने से शर्मा आटा चक्की तक एवं पारों घर से शेरखान घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
पुष्पा गली में एवं श्वेता देवांगन घर से बघेल घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
जवाहरनगर वार्ड क्र.-24
पवन किराना के सामने आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य।
रामू बघेल घर से उत्तम नाग घर के दोनों ओर आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
शांति नगर वार्ड क्र.-25
जी श्याम घर से राजी हबील घर तक डामरीकरण नवीनीकरण कार्य।
नया बस स्टैण्ड के पीछे आंगनबाड़ी भवन के पास आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य।
सुमित्रा बाग घर से राठी घर तक 400 मी डामरीकरण नवीनीकरण कार्य।
गायत्री राव घर से चैहान घर तक एवं ज्ञानोदय स्कुल तक आरसीसीनाली एवं पुलिया निर्माण कार्य।
गुप्ता ट्रेडर्स से सुनैना दास घर तक आरसीसी नाली एवं पुलिया निर्माण कार्य।
मदर टेरेसा वार्ड क्र.-26
शिव जी भवन से आंगनबाड़ी भवन से हाऊसिंग बोर्ड कालोनी तक डामरीकरण नवीनीकरण निर्माण कार्य।
माता संतोषी वार्ड क्र. 27
चैधरी गली से पंप हाऊस तक सड़क डामरीकरण कार्य।
खत्री घर से राम बाबू सिंह घर तक, मंगल घर से साधना घर तक एवं अशोक राठी घर से मस्जिद चैक तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
गुरूघासीदास वार्ड क्र.-28
कुम्हारपारा गली, राऊत बाड़ा तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य।
सिन्धी गली एवं भट्टाचार्य गली में डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य।
अम्बेडकर वार्ड क्र.-29
बीडीएफ दुकान से बाबा घर तक एवं पंकु घेरा तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य।
स्वामी विवेकानंद वार्ड क्र. 30
सोमारी घर से ज्योति घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
मिश्रा घर से गुरूवारी घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य।
ठाकुर अनुकुल देव वार्ड क्र. 31
गुप्ता किराना स्टोर से पाल घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य।
सत्संग मंदिर प्रांगण में भण्डारा आदि हेतु शेड एवं एप्रोच मार्ग निर्माण कार्य।
रामनाथ सेठिया घर से प्रदीप घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
सुन्दर लाल शर्मा वार्ड क्र.-32
हनुमान मंदिर से इरेगेशन कालोनी तक डामरीकरण नवीनीकरण कार्य।
बोधघाट चैक से मूलचंदानी घर से होते हुए आनंद मिश्रा घर तक डामरीकरण नवीनीकरण कार्य।
राजीव गांधी वार्ड क्र.-33
राशन दुकान से आंगनबाड़ी, गुप्ता किराना स्टोर तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य।
संजय गांधी वार्ड क्र.-34
गांधी ग्राम घर तक डामरीकरण सड़क नवीनीकरण निर्माण कार्य।
रेल्वे राम मंदिर में कवर शेड ओपन प्लेटफार्म में शेड निर्माण कार्य।
रेल्वे राम मंदिर में शेड निर्माण कार्य।
दुबे घर से गंगा नाग घर तक डामरीकरण सड़क नवीनीकरण निर्माण कार्य।
छत्रपति शिवाजी वार्ड क्र.-35
शिशु मंदिर स्कुल से प्रकाश घर तक एवं शेषबती घर से मूर्तिकला चौक तक सीसी सड़क निर्माण कार्य।
शोभा घर से गंगा घर तक एवं पुजारी गली में सड़क निर्माण कार्य।
गुरू गोविन्द सिंह वार्ड क्र.-36 सड़क पारा (माहरा पारा) में सीसी सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
कश्यप सर घर से चित्रकोट रोड से गोविन्दनी विला तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
फुलो गली एमपीएम हास्पिटल के बाजू से सीसी सड़क एवं आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
लोकमान्य तिलक वार्ड क्र.-37
सन्नी विश्वकर्मा घर से हार्डवेयर दुकान धरमपुरा तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
हनुमान गुड़ी में अहाता निर्माण कार्य। डोंगरीपारा कंगोली मातागुड़ी में अहाता निर्माण कार्य।
शिव मंदिर नर्सरी से राम चरण साहू घर तक एवं चमरू राव कश्यप घर से दलसाय मांझी घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
नथूलाल शर्मा घर से कश्यप घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य।
अटल बिहारी वाजपेई वार्ड क्र.-38
विकास कश्यप घर से कालीपुर रोड तक एवं प्राईमेरी स्कुल से राजू पटेल घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
कालीपुर रोड से शीतला माता मंदिर गेट तक 100 मी सीसी सड़क निर्माण कार्य।
लता घर से किशोर जोशी घर तक एवं लता घर से प्राईमेरी स्कुल तक सीसी सड़क निर्माण कार्य।
डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र.-39
कालाराम चैधरी मार्ग, साहा गली, खाटू श्याम किराना के सामने एवं सामुदायिक भवन के पास आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
सामुदायिक भवन का बाऊण्ड्रीवाल निर्माण कार्य।
वीर सावरकर भवन के पास आरसीसी नाली एवं सुरक्षा दीवार के साथ कवर नाली निर्माण कार्य।
डा. अब्दुल कलाम वार्ड क्र.-40
राशन दुकान से पटेल घर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
चन्द्रशेखर आजाद वार्ड क्र.-41
बंशी किराना स्टोर से आचार्य घर तक सी.सी. सड़क निर्माण कार्य।
ईडब्लूएस हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में सीसी सड़क निर्माण कार्य।
महेन्द्र कर्मा वार्ड क्र.-42
पदमा पारेख घर से शंकर टेलर्स घर तक डामरीकरण नवीनीकरण कार्य।
देवभोग डेयरी से मुकेश घर तक डामरीकरण नवीनीकरण कार्य।
बलीराम कश्यप वार्ड क्र.-43
निगम कमिश्नर क्वार्टर के सामने से संतोषी वार्ड बार्डर तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
मदन मोहन मालवीय वार्ड क्र.-44
बुदाय घर के पास आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य।
कमल घर के पास आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य।
रिंकी सिंह घर के पास आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य।
शहीद गुंडाधुर वार्ड क्र.-45
पंप हाऊस गली से गुरनाम सिंह घर होते हुए रेखा होटल तक सड़क डामरीकरण कार्य।
थामस किराना से चौधरी ट्रेडर्स तक सड़क डामरीकरण कार्य।
सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्र.-46
विधान राय घर से बौद्ध मंदिर तक एवं केदार शर्मा घर से मनगन घर तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य। अनिल झा घर से मुन्ना भैय्या दुकान तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य।
महाराणा प्रताप वार्ड क्र.-47
अयांश किराना स्टोर्स से अनिता कश्यप घर तक एवं गुरूजी गली तेतरकुटी में आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
पार्षद गली पंप हाऊस से सुदंर घर तक एवं अशोक तिवारी गली में सीसी सड़क निर्माण कार्य।
कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्र.-48
हाईलैण्डर आटो पार्टस से राव घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य।
पीजी कालेज के सामने आडिटोरियम बिल्डिंग में सुलभ शौचालय निर्माण कार्य।
गंगा बघेल घर से बोरिंग तक नेगीगुड़ा तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य।
आनंद नगर संगीत महाविद्यालय गली में सीसी सड़क निर्माण कार्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *