बस्तर सांसद व प्रभारी दीपक बैज की अध्यक्षता में दंतेवाड़ा,चित्रकोट के पश्चात विधानसभा नारायणपुर में “नेतृत्व विकास मिशन” LDM की बैठक हुई संपन्न

0
187

करीम

नारायणपुर18 अप्रैल. विधानसभा नारायणपुर के विकास खंड बस्तर के ग्राम पंचयात भानपुरी में बस्तर सांसद व एलडीएम के लोकसभा प्रभारी दीपक बैज की अध्यक्षता में बैठक ली गई जिसमे मुख्य रूप से नारायणपुर विधायक व हस्त शिल्प कला बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप,इंद्रावती विकास प्राधिकरण के सदस्य व नारायणपुर जिले के समन्वयक श्री मलकीत सिंह गैदु जी उपस्थित रहे,इस बैठक में उपस्थित कांग्रेसियों को सांसद श्री बैज ने एलडीएम के महत्व को समझाया लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत प्रदेश,जिला,विधानसभा,मंडल पंचायत बूथ स्तर में एलडीएम सदस्य की चयन करने हेतु निर्देश दिया एलडीएम की गठन उदयपुर संकल्प शिविर के दौरान हुई।

अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, पिछड़ावर्ग,अल्पसंख्यक समाज के ऐसे नेताओं का पहचान करना और उन्हें बड़ावा देना साथ ही पार्टी से जोड़ना जिन्हें समुदाय के मुद्दों की गहरी समझ हो और इन समुदायों को सशक्त बनाने के दिशा में काम करने को कहा गया। साथ ही प्रत्येक महीने और तीन महीने में बैठक लेने की बात कही,सांसद बैज ने बताया आगामी दिनांक 27 अप्रैल को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस एस.टी, एस.सी,ओ.बी.सी,अल्पसंख्यक विभाग के को आर्डिनेटर के राजू जी के आगमन से पूर्व सारी नियुक्तियों को करने के निर्देश दिए.

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री रजनू नेताम,जिला अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी,सरपंच संघ के अध्यक्ष श्याम कुमारी ध्रुव,ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र जैन,ब्लाक महिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सावित्री यादव,पंडी राम वद्दे,राजू देहारी,जीवन सेठिया,जईत पटेल,सालिक बघेल,श्याम दीवान,अचल बैजपाई,श्याम सुंदर पांडे,महेंद्र पांडे,प्रेम पाणिग्राही,धनुर्जय नेताम,लाकेश्वर ठाकुर,राजू साहू,सालिक बघेल,अनिल बघेल,उमेश जोशी सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here