शांति और विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता – कवासी लखमा

0
147

करीम
जगदलपुर 14 मई।  प्रभारी मंत्री कवासी लखमा एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने संवेदनशील वनांचल झीरम घाटी में लेदा से कनकापाल तक 2 करोड़ 41 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सड़क का भूमि-पूजन किया इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी ने कहा की शांति और विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है और हमारी सरकार दोनों ही मोर्चों पर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में कामयाब रही है हमारी सरकार की नीतियों के कारण आज बस्तर में शांति है और संवेदनशील वनांचल क्षेत्रों तक विकास पहुंच रही है कनकापाल जैसे वनांचल में सड़क निर्माण इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है.विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की मंशा अनुरूप अपने विधानसभा क्षेत्र के अंतिम ग्रामों को भी विकास की मुख्यधारा में शामिल किया जा रहा है मेरे विधानसभा क्षेत्र के इस अंतिम ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग को आज पूरा कर दिया गया है इस संवेदनशील वनांचल क्षेत्र के लोग भी अब सड़क के माध्यम से मुख्यधारा से जुड जाएंगे.इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा जी के साथ विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुकमा महेश्वरी बघेल,ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मण कश्यप, जिला पंचायत सदस्य भरत बघेल, जनपद उपाध्यक्ष नाजिम खान, जनपद सदस्य मनीषा कश्यप,मनकदेई,नीलावती, सरपंचगण जितेन्द्र मंडावी,सुकराम नाग,हडमा मंडावी,सुकलधर, पिंकी मरकाम,सोमडी सोढ़ी,उप सरपंच विजय नाग,रामधर, बालसिंह नाग,कृष्णा ठाकुर,जयदीप भदौरिया, वरिष्ठ पार्षद राजेश राय पार्षद सूर्या पाणी, दयाराम कश्यप,संतोष सिंह, जनपद सदस्य तुलाराम कश्यप,शहर जिला महामंत्री गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here