संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने बस्तर जिले के 7 विकासखंडों के 231 सहायक शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र

0
133

करीम

जगदलपुर 30 सितम्बर .  जगदलपुर विकासखंड के 29, बस्तर 72, बकावंड 29,दरभा 23,तोकापाल 22,लोहाण्डीगुडा 33,बास्तानार 23 इस तरह सामान्य वर्ग के 12, पिछड़ा वर्ग के 80, अनुसूचित जाति के 08 एवं अनुसूचित जनजाति के 131 लोगों को मिली सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति पत्र. प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जो कहते हैं वो करते हैं आज पूरे प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों में हर्ष व्याप्त है जब उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान की गई उन्होंने कहा की पहले नियुक्ति के बाद 70 प्रतिशत तनख्वाह मिलती थी जिसे संवेदनशील मुख्यमंत्री जी ने समाप्त कर दिया है अब नियुक्ति के बाद पूरी 100% तनख्वाह मिलेगी. नवनियुक्त शिक्षको ने कहा यह है भरोसे की सरकार ,जो कहा सो किया…प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी सहित कांग्रेस सरकार का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे एवं जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here