नक्सली बंद का विरोध करें -फारुख अली

0
52

सुकमा, 31 मार्च। लगातार नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की हत्या और बीते दिनों नक्सलियों द्वारा लगाये आईईडी के चपेट में आने से एक ग्रामीण बुरी तरह घायल हुआ, और नक्सलियों द्वारा बंद के आह्वान पर भड़कते हुए नक्सल विरोधी फ़ारूख अली ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा नक्सली हत्यारे हैं सिर्फ़ खून बहाना और आतंक मचाना नक्सलियों का मक़सद रह गया है, फ़ारूख अली ने कहा होली के एक दिन पूर्व बीजापुर मे एक जवान को धोके से गोली मारी नक्सलियों ने और बीजापुर जिला के बासगुड़ा मे होली के दिन 25/3/24 को होली मनाकर आ रहे तीन ग्रामीणों पर हमला कर बेरहमी से नक्सलियों ने हत्या कर दिया।  एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई 11/3/24 को नक्सलियों द्वारा बीजापुर जिले के इतावर गाँव के क़रीब आईईडी लगाकर एक ग्रामीण को घायल कर दिया, ग्रामीण युवक 18 वर्षीय गुड्डू लेकाम के दोनों पैर चले गये, बुरी तरह से घायल युवक को नक्सलियों ने 17 दिनों तक बंधक बनाकर जंगलों मे रखा, जब परिजनों को खबर लगी तो ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुँचाया, देर होने के कारण युवक के पैर खराब हो गये।  इसके बाद भी नक्सलियों ने अफ़सोस तक नहीं जताया न ही माफ़ी माँगी, नक्सलियों ने अपने ख़त्म होते अस्तित्व को बचाने 30 मार्च को बीजापुर ज़िला बंद एवं 3/4/24 को सुकमा एवं बीजापुर जिला बंद का आह्वान किया, और व्यापारियों को धमकी दी है जो की बेहद निंदनीय है, नक्सलियों को चैलेंज करते हुए फ़ारूख अली ने कहा दम है तो मुझसे डिबेट करे नक्सली और मेरे सवालों का जवाब दें।  नक्सल विरोधी फ़ारूख अली ने जनता से अपील की है नक्सलियों का विरोध करें, उनके क्रूरता का उनके करतूतों का, फ़ारूख अली ने आगे कहा जल्द मै बीजापुर मे पीड़ित परिवारों से मिलने जाऊँगा, और नक्सलियों के ख़िलाफ़ ग्रामीणों को लामबंद होने आग्रह करूँगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here