मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्मित रेडक्रॉस यूटिलिटी काम्प्लेक्स में सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों को मिली दुकानें

0
128

एस करीमुद्दीन
जगदलपुर,07 अक्टूबर  विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्मित रेडक्रॉस यूटिलिटी काम्प्लेक्स की दुकानें सर्व आदिवासी समाज को आबंटित किये जाने की घोषणा की गई थी, जिसे शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा मूर्त रूप प्रदान किया गया। सर्व आदिवासी समाज के सैकड़ों लोगों ने बस्तर कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.की मौजूदगी में रेडक्रॉस यूटिलिटी काम्प्लेक्स की अपने-अपने दुकानों का पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा-अर्चना कर दुकान संचालन प्रारंभ किया।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री विजय दयाराम के.ने कहा कि सर्व आदिवासी समाज को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए इस दिशा में जोड़ने का प्रयास किया गया है। यह हेल्प सेंटर के रूप में कार्य करेगा। यहां हजारों लोग रोज आते हैं उन्हें ईलाज एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने में हो रही बाधाएं अब दूर होगी। ईलाज में  बोली-भाषा की समस्या के कारण बाधा भी स्थानीय लोगों की सहभागिता से दूर होगी। वहीं आदिवासी समाज के बेरोजगार युवक-युवतियां व्यापार-व्यवसाय को भी आधार बनाएंगे। आदिवासी समाज जब इस ओर सामूहिक कदम उठाकर सामने आया है तो आगे जाकर इसका एक बेहतरीन परिणाम सामने आएगा। कलेक्टर श्री विजय ने सर्व आदिवासी समाज को इस हेतु अपनी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि आज का दिन सर्व आदिवासी समाज के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने इस दिशा में सकारात्मक प्रयास कर सर्व आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा में अनवरत अग्रसर करने के लिए बस्तर संभाग कमिश्नर श्री श्याम धावड़े और बस्तर कलेक्टर एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री विजय दयाराम के. का सहृदय आभार प्रकट किया। इस अवसर पर विभिन्न आदिवासी समाज के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों सदस्य,रेडक्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष अलेक्जेंडर एम चेरियन, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ यूएस पैकरा,डा.अनुरुप साहू,डा.संदीप सिंह तथा अन्य कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here