बस्तर माटी की भूमिका सराहनीय: रेखचंद जैन

0
154

करीम
जगदलपुर। संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन तथा महापौर नगर निगम सफिरा साहू ने बस्तर माटी लोक सांस्कृतिक संस्था के कार्यों की जमकर सराहना की है। बुधवार को जगतू माहरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में नई उड़ान समर कैंप के समापन पर आयोजित कार्यक्रम को अतिथियों ने संबोधित करते यह बात कही। श्री जैन ने कहा कि संस्था ने गर्मी छुट्टियों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जो पहल की है, उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। कार्यक्रम को महापौर ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व भूमिका निषाद ने कार्यक्रम पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। नरेंद्र पाढ़ी ने भी कार्यक्रम की जानकारी दी। समर कैंप के दौरान बच्चों को नृत्य, ड्रामा, पेंटिंग, कैलीग्राफ़ी, स्पोकन इंग्लिश आदि की जानकारी दी। बस्तर माटी लोक सांस्कृतिक मंच नई उड़ान का 30 दिवसीय समर कैंप लोक बोली के लिए कैंप का आयोजन किया गया था। इस दौरान विक्रम सोनी, गायत्री बड़कस, नीलिमा दास, केतन महानंदी, रेणू बाला, वृद्धि पिल्लई, लावण्या दास मानिकपुरी, अनिल लुंकड़, शिवशंकर पिल्लई, सविता देवांगन, भावेश निषाद, हिमांशु दास, विधुशेखर झा, रतन व्यास, प्रशांत दास, संगीता महानंदी, लक्ष्मी देवांगन, तुषार निषाद, ज्योति, कविता साहू, राजेश राय, गौरनाथ नाग, सूर्या पाणि, संतोष सिंह, एस नीला, कैंप में भाग लेने वाले बच्चे व उनके अभिभावक आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अफजल अली व कविता बिजौलिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here