जावंगा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चो का आंदोलन, नेशनल हाइवे पर बैठ गए

0
126

करीम
दंतेवाड़ा, 04 अक्टूबर। गीदम जवांगा स्थित कन्या स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल के 9 वीं से 12 वीं कक्षा के बच्चों ने शिक्षकों की कमी को लेकर नेशनल हाईवे को आज 1 घंटे तक जाम कर दिया। उनका एक ही नारा था हमे शिक्षक चाहिए। इस नारे के साथ वे सड़क पर बैठ गए। पुलिस की समझाइश के बाद बच्चे किसी तरह स्कूल वापस लौटे।  इस स्कूल में कक्षा 9वीं से 12वीं तक करीब 1200 बच्चे है। इस बड़ी संख्या के हिसाब से सेटअप नही है। स्कूल में  14 अध्यापक रेगुलर है और 5 अथिति शिक्षक है।9 वीं तीन सेक्शन 60 बच्चे एक – एक  सेक्शन में है। इसी तरह10 वीं में तीन सेक्शन है। अध्यापकों की संख्या बेहद कम है। बच्चो का कहना है कभी क्लास में टीचर रेगुलर पढ़ा ही नही पाते है। ऐसे स्थिति में बच्चे कैसे पढ़े और अपना कोर्स पूरा कर पाएं। यदि जल्द ही शिक्षको की स्कूल में पूर्ति नहीं की गई तो फिर से आंदोलन ही विकल्प होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here