उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कच्चापाल में किया बस्तर ओलंपिक 2025 का शुभारंभ

पारंपरिक खेलों को बढ़ावा और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने की विशेष पहल

 

नारायणपुर, 25 अक्टूबर. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, बस्तर संभाग के जनजातीय बहुल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं की खेल प्रतिभा को पहचानने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से “बस्तर ओलंपिक 2025” का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने आज सुदूर वनांचल ग्राम कच्चापाल में किया। इस अवसर पर ईरकभट्टी और कच्चापाल के ग्रामीण महिलाओं के मध्य रस्साकसी प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें ईरकभट्टी के महिलाओं ने बाजी मारी। उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने बस्तर ओलंपिक 2025 के टीशर्ट का वितरण किया। यह प्रतियोगिता विकासखंड, जिला और संभाग स्तर पर तीन चरणों में आयोजित होगी। बस्तर ओलंपिक 2025 में बस्तर संभाग में 03 लाख 80 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है, जिसमें नारायणपुर में 47 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, उपाध्यक्ष प्रताप सिंह मंडावी, एडीजी श्री विवेकानंद सिन्हा, कमिश्नर श्री डोमन सिंह, आईजी श्री सुंदरराज पी, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, एसपी रॉबिंसन गुड़िया, एसडीएम ओरछा डॉ. सुमित गर्ग, जनपद उपाध्यक्ष ओरछा मंगडूराम नूरेटी सरपंच कच्चापाल रजमा नूरेटी, जनपद सदस्य जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक, जिला स्तरीय प्रतियोगिता 5 से 15 नवंबर तक और संभाग स्तरीय आयोजन 24 से 30 नवंबर तक होगा। बस्तर ओलंपिक में एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, कराटे, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, रस्साकसी, हॉकी और वेटलिफ्टिंग जैसी खेल विधाओं की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इस ओलंपिक में जूनियर वर्ग (14 से 17 वर्ष) और सीनियर वर्ग (17 वर्ष से अधिक) के युवक-युवतियां भाग ले सकेंगे। इसके साथ ही दिव्यांग खिलाड़ी और आत्मसमर्पित नक्सली भी सीधे संभाग स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी, शील्ड और नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *