छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष  केपी खाण्डे ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ली बैठक

0
140
करीम
जगदलपुर, 03 अगस्त । राज्य सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के कल्याण की दिशा में अनेक जनहितकारी योजनाएं संचालित किया जा रहा है, इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर कारगर क्रियान्वयन कर समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभान्वित किये जाने समन्वित पहल किया जाये। जिससे अनुसूचित जाति वर्ग के लोग सामाजिक-आर्थिक बेहतरी की ओर निरन्तर अग्रसर होकर राज्य और देश के विकास में अहम योगदान निभा सकें। उक्त निर्देश छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष  केपी खाण्डे ने स्थानीय विश्रामगृह में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन समीक्षा के दौरान दिये। बैठक में सचिव राज्य अनुसूचित जाति आयोग  बीएल बंजारे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास  संजय चन्देल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
        छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष  केपी खाण्डे ने आयोग के गठन एवं उद्देश्य की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आयोग द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरणों के निवारण सहित पीड़ित व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने के लिये समुचित पहल किया जा रहा है। इस दिशा में समाज प्रमुखों के सहयोग से जागरूकता लाने सहित शासन की जनहितकारी योजनाओं से लाभान्वित किये जाने सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आकस्मिकता योजनान्तर्गत लाभान्वित प्रकरणों की जानकारी ली और इस दिशा में पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित सहायता प्रदान किये जाने के निर्देश दिये। आयोग के अध्यक्ष श्री खाण्डे ने अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को  नियत समय पर छात्रवृत्ति एवं शिष्यवृत्ति प्रदाय के लिए उन्हें सामाजिक प्रस्थिति प्रमाण पत्र प्रदाय में प्रगति लाये जाने कहा। वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ सद्भावनापूर्वक  संव्यवहार सुनिश्चित किये जाने अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में नगरीय प्रशासन विकास, आदिवासी विकास विभाग, स्कूल शिक्षा, पंचायत, समाजकल्याण, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कम्पनी, अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, कौशल विकास प्राधिकरण, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी इत्यादि विभागों की अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here