सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच की भव्य बैठक सरयुपारिण ब्राह्मण समाज भवन में संपन्न

0
152

करीम

जगदलपुर 12 अप्रैल।  विष्णु भगवान के छठे अवतार ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुराम के जन्मोत्सव 22अप्रेल को भव्य रूप से मनाने हेतु सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच की भव्य बैठक सरयुपारिण ब्राह्मण समाज भवन में संपन्न हुई। जिसमें विशेष रूप से आरण्यक ब्राह्मण समाज उत्कल समाज सरयूपारीण ब्राह्मण समाज कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज छत्तीसगढ़ी सरयूपारीण ब्राह्मण समाज मिथिला ब्राह्मण समाज बंगाली ब्राह्मण समाज राजस्थानी ब्राह्मण समाज सनाढ्य ब्राह्मण समाज दक्षिण भारतीय ब्राह्मण समाज एवं अन्य समाज की महिलाओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती नीलम मिश्रा जिलाध्यक्ष सर्व ब्राह्मण समाज महिला मंच के द्वारा किया गया सर्वप्रथम वक्ता के रूप में श्रीमती सुषमा झा शिक्षाविद ने कहा कि मातृशक्ति को उत्साह के साथ सहपरिवार आयोजन में हिस्सेदारी की बात कही। समाज की मजबूती में मातृशक्ति का ही प्रमुख स्थान होता है।
श्रीमती सेल दुबे जी ने कार्यक्रम की सफलता के हेतु अपने उत्पादन में कहां भगवान परशुराम जी केवल ब्राह्मणों के आराध्य नहीं अपितु संपूर्ण सनातनी ओ के पूज्य देव है एवं भविष्य में मंदिर निर्माण की महत्वपूर्ण योजना बने, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए श्रीमती मीनू मिश्रा मैं अपने संबोधन में कहा कि सभी महिलाओं को मिल बैठकर इस कार्यक्रम के लिए की विभिन्न सुझाव दिए। श्रीमती दीप्ति तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अभिवादन हेतु एक आदर्श वाक्य जन जन के कंटो की एक ही आवाज राम राम जय जय परशुराम को सभी को अपने व्यवहार में शामिल करने की बात कही डॉक्टर दंतेश्वरी ने भी कहा कि भगवान परशुराम का संदेश हर ब्राह्मण परिवार में ले जाएं परिवार को इस कार्यक्रम से जोड़ें सभी उपस्थित मातृशक्ति ने कार्यक्रम की सफलता हेतु आगामी बैठक शनिवार को पुनः रखी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here