जगदलपुर / बस्तर कलेक्टर आकाश छिकारा ने की पहली प्रेस वार्ता हुई जिसमें बस्तर की समस्याओं के निदान को लेकर मीडिया से सहयोग की अपेक्षा की बस्तर कलेक्टर ने की । इस दौरान बस्तर में स्वास्थ्य,शिक्षा और पर्यटन को लेकर खुली चर्चा हुई जिसमें कुछ सुझाव मांगे तो कुछ पर अपनी राय उन्होंने दी है। शिक्षा और स्कूलों के क्षेत्र में होने वाली शिकायतों को निराकरण करने का आश्वासन दिया है । स्कूलों में दी जा मध्यान भोजन पर हो रही गड़बड़ियों पर कलेक्टर छिकारा ने कहा कि इसकी जांच होगी । हम आकस्मिक निरीक्षण करेंगें । इसी तरह
राशन दुकानों में प्राप्त कांटे में होने वाली फर्क को लेकर पूछे गए सवाल पर गंभीरता दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए जांच करेंगे। राशन वाले आखिर क्यों कम नाप के अनाज बारियोें को स्वीकार करते हैं? ये उनकी जिम्मेदारी होनी चाहिए।
इसके अलवा पर्यटन क्षेत्रों में व्याप्त असुविधाओं और उनके विकास की बात भी कलेक्टर आकाश छिकारा ने कही। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ प्रतीक जैन और अपर कलेक्टर सीपी बघेल भी मौजूद थे । एक सवाल के जवाब में सीईओ प्रतीक जैन ने कहा कि बाबू सेमरा में मौजूद फुडपार्क के लिए निविदा में कोई हिस्सा नहीं लेने से इसे लेकर काम काज की कोई प्रगति नहीं हो रही है ।