जगदलपुर 23 जनवरी . कांकेर नेशनल हाईवे-30 पर देर रात हुए भीषण सड़क हादसे को लेकर पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। बोलेरो वाहन को टक्कर मारने वाली स्कॉर्पियो से अवैध शराब तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन से करीब एक लाख रुपये मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया था। इस दर्दनाक दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फरार स्कॉर्पियो चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि अवैध शराब कहां से लाई जा रही थी और किसे सप्लाई की जानी थी।