उप मुख्यमंत्री एवं वन मंत्री ने किया जिले के नियद नेल्लानार क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा..

नारायणपुर.  प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं गृह, जेल, पंचायत, ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री विजय शर्मा एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप द्वारा जिले के एक दिवसीय भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के सभा कक्ष में जनप्रतिनिधियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के नियद नेल्लनार योजना क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने नियद नेल्लनार योजना क्षेत्र के सरपंचो से गांव के विकास संबंधी जानकारी लेकर उन्हें समय पर पूरा करने निर्देशित किया। जिले के नियद नेल्लानार क्षेत्र अंतर्गत 25 ग्राम पंचायत के तहत् 112 ग्राम शामिल हैं, जिसमें 35 जन सुविधा सुरक्षा कैम्प स्थापित किया गया है। 101 ग्रामों की सर्वेक्षित किया गया है। सर्वेक्षण के पश्चात् 4 हजार 115 परिवार है, जिसमें 18 हजार 619 जनसंख्या है। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास, जॉब कार्ड, पेंशन योजना के बारे में उपस्थित ग्राम पंचायतों के सरपंचो से जानकारी लेकर सरकार की योजनाओ को गांव के हर व्यक्ति तक पहुंचाये जाने हेतु अपील किया।
जिले में संचालित वीबीजीरामजी योजनांतर्गत नियद नेल्लानार क्षेत्र में 4 हजार 115 लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 01 हजार 867 आवास बनाए जा चुके है। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने प्रगतिरत आवासों को भी शीघ्र पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। उप मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आव्हान करते कहा कि क्षेत्र के विकास एवं शांति के लिए आगे आकर कार्य करें। किसी भी प्रकार की कोई समस्या होने पर इसका निराकरण करने के लिए प्रशासन को अवगत कराना सुनिश्चित करें ताकि समय पर निराकरण किया जा सके। जिस भी गांव के व्यक्ति नक्सल संगठनों से जुड़े थे अब वापस आकर गांव में रह रहे हैं उन्हें भी पुनर्वास करवाकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। आपके गांव के आसपास के जंगल को न काटें, जंगल को बचाने के लिए समूह बनाकर इसकी सुरक्षा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *