2017 बैच के आईएएस आकाश छिकारा होगें बस्तर के अगले कलेक्टर

जगदलपुर आकाश छिकारा, छत्तीसगढ़ कैडर के 2017 बैच के एक आई ए एस अधिकारी हैं, बस्तर जिले के वे  कलेक्टर होगें । उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में बीई किया है। वह डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर काम कर चुके हैं। आकाश मूलतः हरियाणा के निवासी हैं ।

उल्लेखनी कार्य
कलेक्टर के तौर पर गरियाबंद पहला जिला था जहां उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया ।
बतौर कलेक्टर पहली पोस्टिंग आकाश छिकारा को गरियाबंद जिले में मिली। गरियाबंद में आठ माह पदस्थ रहें। इस दौरान उन्होंने कई काम करवाए। 2023 का विधानसभा चुनाव जिला निर्वाचन अधिकारी के तौर पर करवाया। जिसके लिए उन्हें ओवरऑल इलेक्शन मैनेजमेंट ऑफ द 2023 असेंबली इलेक्शन अवार्ड मिला।

6 माह में विशेष शिविरों के माध्यम से 89408 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 6 माह में 16691 स्कूली बच्चों का स्कूलों में ही दस्तावेज संकलित कर जाति प्रमाण पत्र बनाए गए। पांच आजीविका ऋण मेला का आयोजन कर स्व सहायता समूहों को व्यापार के लिए 16 करोड़ 50 लाख से अधिक की राशि स्वीकृत की गई। घर पहुंच पेंशन सखी अभियान के लिए पेंशन सखी योजना चला कर 40 हजार से अधिक हितग्राहियों को घर बैठे पेंशन प्रदान किया गया।

जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए टीबी मुक्त गरियाबंद अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में 360 निक्षय मित्रों द्वारा टीबी मरीजों द्वारा टीबी मरीजों को गोद लेकर आवश्यक पौष्टिक आहार एवं दवाई प्रदान की गई। इस दौरान 22 हजार टीबी के संदिग्ध मरीजों का परीक्षण किया गया। जिला प्रशासन द्वारा पेंशनर्स हेल्थ क्लब का आयोजन का पेंशनर्स के स्वास्थ्य की जांच की गई।
जिले के स्कूली बच्चों में विचारों की अभिव्यक्ति को सामने लाने तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ाने तथा उनकी प्रतिभा को सामने लाने के लिए आकाश छिकारा ने बोलेगा बचपन अभियान शुरू करवाया। इसके अंतर्गत जिले के 1500 स्कूलों में कक्षा पहली से 12वीं तक के बच्चों के विशिष्ट प्रतिभा को सामने लाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता था।

बस्तर के जिला कलेक्टरों की सूची (स्वतंत्रता के बाद से)

एस.पी. मुशरान’ (1-1-1948 से 16-1-1949 तक)
आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा’ (16-1-1949 से 21-1-1955 तक)
टी.सी.ए. निवासवर्धन’ (21-1-1955 से 1-12-1955 तक)
देवेन्द्र नाथ’ (10-12-1955 से 10-6-1958 तक)
एस.बी. पवार’ (11-6-1958 से 2-8-1960 तक)
आर.एस.एस. राव’ (25-9-1960 से 1-5-1962 तक)
मोहम्मद अकबर’ (1-5-1962 से 1-6-1966 तक)
एस.पी. सिंह’ (1-6-1966 से 27-6-1967 तक)
व्ही.एन. राजगोपालन’ (27-6-1967 से 4-5-1968 तक)
समर सिंह’ (14-6-1968 से 13-5-1969 तक)
डॉ. बी.डी. शर्मा’ (24-8-1969 से 3-11-1971 तक)
जी.एन. बुच’ (15-11-1971 से 5-7-1973 तक)
पी.के. मेहरोत्रा’ (26-7-1973 से 25-12-1974 तक)
प्रदीप बैजल’ (25-12-1974 से 7-10-1977 तक)
नन्हे सिंह’ (10-10-1977 से 1-8-1980 तक)
एच. मिश्रा’ (1-8-1980 से 31-8-1982 तक)
विल्फ्रेड लकड़ा’ (31-8-1982 से 13-7-1983 तक)
स्वरूप सिंह पोर्ते’ (5-8-1983 से 5-7-1984 तक)
पी.पी. माथुर’ (5-7-1984 से 16-6-1986 तक)
आर. परशुराम’ (16-6-1986 से 20-5-1988 तक)
नारायण सिंह’ (3-6-1988 से 1-3-1989 तक)
प्रभुदयाल मीना’ (27-3-1989 से 25-3-1991 तक)
सुनील टंडन’ (30-3-1991 से 14-10-1991 तक)
ज.प्र. व्यास’ (14-10-1991 से 28-2-1993 तक)
हर्ष मन्दर’ (1-3-1993 से 25-3-1993 तक)
प्रेमचंद मीना’ (10-4-1993 से 3-7-1996 तक)
बी. राजगोपाल नायडू’ (15-7-1996 से 25-2-1997 तक)
प्रवीर कृष्ण’ (25-2-1997 से 23-12-2000 तक)
ऋचा शर्मा’ (23-12-2000 से 27-10-2002 तक)
एल.एन. सूर्यवंशी’ (27-10-2002 से 19-11-2003 तक)
शैलेष पाठक’ (21-11-2003 से 17-12-2003 तक)
दिनेश कुमार वास्तव’ (17-12-2003 से 14-6-2006 तक)
गणेश शंकर मिश्रा’ (15-6-2006 से 17-4-2008 तक)
मनोहर सिंह परस्ते’ (17-4-2008 से 26-1-2011 तक)
अन्बलगन पी.’ (26-1-2011 से 31-5-2013 तक)
अंकित आनन्द’ (31-5-2013 से 28-2-2015 तक)
अमित कटारिया’ (2-3-2015 से 1-6-2017 तक)
धनंजय देवांगन’ (1-6-2017 से 10-8-2018 तक)
अय्याज तंबोली’ (10-8-2018 से 28-5-2020 तक)
रजत बंसल’ (28-5-2020 से 1-7-2022 तक)
चंदन कुमार’ (4-7-2022 से 28-4-2023 तक)
विजय दयाराम के.’ (4-5-2023 से 15-9-2024 तक)
– हरिश एस. 15-9-2024 से ¹ ²

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *