बंसल क्लीनिक पर नगर निगम ने ठोका 10 हजार रुपए का जुर्माना

बंसल क्लीनिक पर नगर निगम ने ठोका 10 हजार रुपए का जुर्माना

धरमपुरा की सुध कब लेगा निगम

संदरलाल शर्मा वार्ड के लोगों को तीन दिनों के बाद नसीब हुआ पानी

जगदलपुर/ जगदलपुर नगर निगम ने शहर की यातायात व्यवस्था और स्वच्छता को लेकर कड़ी कार्रवाई की है। इसी क्रम में सार्वजनिक सड़क और नालियों को अवरुद्ध करने के मामले में निगम ने बंसल क्लीनिक पर कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई शहर में बेतरतीब निर्माण कार्य और उससे उत्पन्न होने वाली अव्यवस्था को रोकने के उद्देश्य से की गई है।
निगम प्रशासन के संज्ञान में यह बात आई कि बंसल क्लीनिक में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान रेती और गिट्टी को सड़क पर ही बेतरतीब ढंग से डंप कर दिया गया है। इस लापरवाही के चलते न केवल आम राहगीरों का आवागमन मुश्किल हो गया था, बल्कि निर्माण सामग्री नालियों में भर जाने से उस क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था भी पूरी तरह ठप पड़ गई थी। इस कृत्य से स्थानीय स्वच्छता और यातायात संचालन दोनों पर गंभीर असर पड़ रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नगर निगम के स्वच्छता विभाग की टीम ने सोमवार को तत्काल मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट पाया गया कि संबंधित निर्माणकर्ता ने निगम के तय स्वच्छता मानकों और नियमों का खुला उल्लंघन किया है। मौके पर मौजूद स्वच्छता इंस्पेक्टर अजय बनिक, जोन प्रभारी समीर खान और शक्ति वेल की उपस्थिति में त्वरित कार्रवाई करते हुए क्लीनिक प्रबंधन पर गंदगी फैलाने और नाली जाम करने के जुर्म में दस हजार रुपये का अर्थदंड अधिरोपित किया गया।
बड़ा सवाल है -निगम इन पर कब संज्ञान लेगा?
धरमपुरा के महावीर नगर में पानी नहीं

इधर खबर है कि धरमपुरा स्थित महावीर नगर इलाके में मकान जो प्लाट न 32 में हैं वहां के सरकारी नल में पानी नहीं आ रहा है। निवासियों ने निगम को लगातार शिकायत की मगर समाधान नहीं हो सका है।
सुंदरलाल शर्मा वार्ड में तीन दिनों दिनों के बाद पानी मिल पाया
और सुंदरलाल शर्मा वार्ड में मोटर खराब होने के चलते पिछले तीन दिनों से पानी नहीं आने से वार्ड वासी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है पड़ा जिससे वार्ड वासी पानी के लिए तरसते दिखे । मोटर का सुधार कार्य तीन दिनों तक चला  पिछले तीन दिनों के बाद सुधारने में कामयाबी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *