तिनक धिन धा कराओके सिंगिंग कॉन्टेस्ट जगदलपुर में संपन्न

 

जगदलपुर— सप्त सुरम ट्रस्ट द्वारा आयोजित “तिनक धिन धा कराओके सिंगिंग कॉन्टेस्ट” का ग्रैंड फिनाले रविवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल, जगदलपुर में भव्य रूप से संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के ऑडिशन बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित किए गए थे, जिसमें कुल 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इनमें से 25 प्रतिभागियों का चयन ग्रैंड फिनाले के लिए किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिक निगम जगदलपुर के महापौर संजय पांडे, बेवरेज कॉरपोरेशन अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी, बस्तर जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष मनीष गुप्ता, निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा,सभापति सफाई लक्ष्मण झा,राजस्व सभापति संग्राम सिंह राणा, नगर अध्यक्ष पश्चिमी एवं पूर्व प्रकाश झा एवं अविनाश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राजकुमार डोंगरे ने प्राप्त किया। उन्हें हरमीत सिंह होरा, संगीता कारिया (आर.के. नायडू) एवं शैलेश जारी की ओर से 51,000 का पुरस्कार प्रदान किया गया।
द्वितीय पुरस्कार शफ़ाक जाफरी को मिला, जिन्हें शैलेश जारी एवं बीजू विश्वास की ओर से 31,000 प्रदान किए गए।
तृतीय पुरस्कार संयुक्त रूप से अरशद खान एवं नाव्या रंजन को मिला, जिन्हें यश सिंह एवं दीपक खत्री की ओर से 21,000 की राशि दी गई।
निर्णायक मंडल में डॉ. एन. डी. चक्रवर्ती, डॉ. आलोक भट्टाचार्य, दीपेंद्र हलधर एवं निशांत मिश्रा शामिल रहे।
सप्त सुरम ट्रस्ट की ओर से कैप्टन तरुण कुमार, तनुश्री सोनी, डॉ. आलोक भट्टाचार्य, शिव नारायण सोनी एवं मीना सोनी ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सप्त सुरम ट्रस्ट के साथ स्थानीय कलाकार व सहयोगियों में अफ़ज़ल अली, यश सिंह ठाकुर, शैलेश जारी, संग्राम सिंह राणा, महेंद्र महापात्र, आर.के. नायडू, महेश ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, रेशमा अली, वंदना पॉल, एम.बी. मंजूषा, रजनीश देवांगन, एम.वी. बिंटू, धीरज कश्यप, सुलता महाराणा, सविता देवांगन, नेहा ग्रोवर, संजय तिवारी, गौरी दत्ता, डॉ. कुमार बिरेंद्र, माही श्रीवास्तव, एल.पी. सोनी, आशा सोनी, जयंत नायडू, वासु राव एवं सचिन गुप्ता ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की
महापौर संजय पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से कलाकारों का मनोबल बढ़ता है और सप्त सुरम ट्रस्ट बस्तर की प्रतिभाओं को आगे लाने का सराहनीय कार्य कर रही है।
वहीं सप्त सुरम ट्रस्ट की प्रतिनिधि तनुश्री सोनी ने बताया कि यह ट्रस्ट का 35वां आयोजन है, इससे पहले 34 आयोजन विभिन्न शहरों में हो चुके हैं और आगामी दिनों में एक भव्य इवेंट राजधानी रायपुर में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिल्पी इंटरनेशनल, महालक्ष्मी ज्वेलर्स, अनिता राज, अंजलि गोयल, कन्हैया बीकानेर मिलन स्वीट्स, बालाजी टेम्पल कमेटी, आंध्रा समाज, नगर पालिका निगम, डॉ. कुमार बिरेंद्र, बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एवं सुशील मौर्य का विशेष सहयोग रहा।
इस प्रतियोगिता में जयपुर, कोरापुट, कोटपाड़, जबलपुर, बालाघाट, मुंबई, उत्तर प्रदेश, रायपुर, भिलाई, राजनांदगांव, कांकेर, कोंडागांव, जगदलपुर, कोरबा, रायगढ़ा, उमरकोट एवं नारायणपुर सहित कई शहरों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन अफ़ज़ल अली व तनुश्री सोनी ने किया जबकि आभार संग्राम सिंह राणा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *