जगदलपुर
कालीपुर स्थित तालाब में स्कॉर्पियो वाहन डूब जाने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा 17 जनवरी की रात को हुआ, जब स्कॉर्पियो सवार तीनों युवक कालीपुर से होते हुए जगदलपुर लौट रहे थे।
एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि मृतक सभी क्रिकेट खिलाड़ी थे । किक्रेट खेलने के बाद लौटते समय यह दुर्घटना हो गई। वाहन तालाब में जा गिरा, जिससे उसमें सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान मनीष नेवर, भावेश नागे और शेखर नागे के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से वाहन को तालाब से बाहर नकाला गया।
इस संबंध में एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की पड़ताल कर रही है। इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।


