नारायणपुर 05 अक्टूबर. आल इंडिया फुटबाल फेडरेशन की राजमाता जीजाबाई ट्राफी के लिए यहां आयोजित 30वीं नेशनल सीनियर विमेंस फुटबाल प्रतियोगिता में 23 बार की चैंपियन और गत वर्ष की विजेता मणिपुर ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। शनिवार सुबह रामकृष्ण मिशन मैदान (आरकेएम) खेले गए मैच में मणिपुर ने हरियाणा को 3-0 से हराया।
शाम को खेले गए दूसरे मैच में असम ने पंजाब को कड़े मुकाबले में 2-1 से हराकर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मणिपुर और हरियाणा के मैच में मणिपुर की जीत में दांगमेई ग्रेस (जर्सी नंबर-आठ) ने शानदार खेल दिखाते हुए दो गोल किए। दांगमेई ग्रेस ने मध्यांतर के पहले खेल के 25 मिनट और मध्यांतर के बाद 53वें मिनट में गोल कर टीम को दो गोल की बढ़त दिला दी थी। टीम के लिए तीसरा गोल कुमुकचाम भूमिकादेवी (11 नंबर जर्सी) ने 63वें मिनट में किया। मणिपुर ने शानदार खेल दिखाते हुए अधिकांश समय मैच में अपना दबदबा बनाए रखा वहीं हरियाणा को भी गोल करने के कुछ अच्छे अवसर मिले लेकिन मणिपुर की रक्षापंक्ति के आगे एक नहीं चली। मणिपुर के गोलकीपर कप्तान एलांगबाम पांथोई चानू ने एक दो मौकों पर बेहतरीन बचाव किए। हरियाणा की रक्षापंक्ति की मणिपुर की फारवर्ड खिलाड़ियों ने कड़ी परीक्षा ली। असम और पंजाब के बीच मैच काफी रोमांचक रहा। पंजाब की शोएब तेजीबाला देवी (10 नंबर जर्सी) ने खेल के 10वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिला दी थी। मध्यांतर तक पंजाब एक गोल से आगे थी। मध्यांतर के बाद असम की निनगाधूचाम रोनी अ देवी (33 नंबर जर्सी) ने खेल के 63वें मिनट में गोल कर टीम को बराबरी दिला दी।
खेल खत्म होने के 10 मिनट पहले तक दोनों टीमें एक-एक गोल से ले बराबरी पर थी। खेल के 80 वें मिनट में असम की यानगोइजाम किरणबाला चानू (12 नंबर जर्सी) को पंजाब की डी में मौका मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए गोल दागकर टीम को ि मैच खेले जाएंगे। पहला मैच सुबह 2-1 से बढ़त दिला दी। रविवार को दो से साढ़े आठ बजे ओडिशा और गोवा वहीं नि शाम साढ़े तीन बजे से दूसरे मैच में बंगाल और तमिलनाडु के बीच मैच खेला जाएगा।