जगदलपुर . 26 अगस्त . छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 19 प्लेट ग्रुप एक दिवसीय (50-50 ओवर) एवं टेस्ट मैच प्रतियोगिता हेतु बस्तर जिला किक्रेट संघ जगदलपुर द्वारा बस्तर जिले के टीम के लिये ट्रायल शनिवार दिनांक 30 अगस्त 2025 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस किक्रेट स्टेडियम कालीपुर में प्रातः 09:00 बजे से लिया जायेगा। इच्छुक खिलाड़ी सफेद पोशाक एवं स्वयं के किट के साथ आवें। जिन्होंने अपना पंजीयन नहीं कराया है, वे अपना पंजीयन ट्रायल दिनांक को रजिस्टेशन फार्म के साथ पिछले 06 वर्ष की अंकसूची, पीवीसी आधारकार्ड, मेन्यूल जन्म प्रमाण पत्र डिजीटल, 02 कलर फोटो पासपोर्ट साईज वर्तमान की, पेनकार्ड, ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट, निवास प्रमाण पत्र संलग्न कर जमा कर सकते है या ट्रायल के बाद भी जमा कर सकते हैं। अंडर-19 का कटआफ दिनांक 01 सितम्बर 2007 रहेगा। चयनकर्ता प्रदीप गुहा, शाहिद खान, रविन्द्र ठाकुर, विवेक राय, टोनी बारला होंगे तथा बस्तर जिला किक्रेट के कोच करणदीप सिंह को भी उपस्थित रहने कहा गया है। ट्रायल में छत्तीसगढ स्टेट संघ रायपुर से पर्यवेक्षक उपस्थित रहेंगे, उनकी उपस्थिति में ट्रायल लिया जायेगा।
ट्रायल के दौरान जिला क्रिक्रेट संघ के पदाधिकारी / सदस्यगण आंनद मोहन मिश्रा, राज कुमार महतो, शिवनारायण महंती, विश्वमोहन मिश्र, अनूप मेहरा, सुशील चौहान, संतोष झा उपस्थित रहेंगे।