जगदलपुर, 22 अगस्त । चित्रकूट वॉटरफॉल के पास बने मिनी गोवा पर्यटन स्थल पर सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। पिकनिक मनाने पहुंचे सात युवकों में से एक युवक पानी के तेज बहाव में डूब गया।
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने बाढ़ बचाव दल को तत्काल रवाना किया। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और लापता युवक की तलाश शुरू की, लेकिन अंधेरा और पानी का तेज बहाव होने के कारण खोजबीन सफल नहीं हो सकी।
लापता युवक की पहचान 21 वर्षीय अभय नारायण सिंह, निवासी धरमपुरा के रूप में हुई है। टीम ने बताया कि देर रात तक खोजबीन संभव नहीं होने के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा और दल वापस जगदलपुर लौट आया है।
अब शुक्रवार सुबह से दोबारा सर्चिंग अभियान चलाया जाएगा। घटना के बाद से परिजनों और दोस्तों का रो-रोकर बुरा हाल है।