जगदलपुर 22 जुलाई. जिले में बीते कल सोमवार को हुई तेज बारिश के दौरान दो अलग – अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरी है. आकाशीय बिजली गिरने की वजह से खेत में काम रहे 3 ग्रामीण घायल हो गए है. घायल ग्रामीणों को बेहतर ईलाज के लिए डायल 112 की टीम की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते कल ग्राम सेमलनार निवासी एक ग्रामीण बारिश होने के दौरान खेत में ट्रैक्टर लेकर जोताई कर रहा था. इसी बीच खेत में ट्रैक्टर से काम कर रहे ग्रामीण से कुछ ही दूरी पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली गिरने और उसका झटका लगने पर ग्रामीण बेहोश हो गया. जिसके बाद एक कॉलर ने तत्काल इस घटना की सूचना डायल 112 की टीम को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचने के बाद डायल 112 की टीम की मदद से घायल ग्रामीण को तत्काल ही बेहतर ईलाज के लिए बस्तर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
वहीं दूसरा मामला भानपुरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुरिया निवासी मोहनबती (17) और उसकी नानी फगनी बघेल (60) खेत में काम करने गए हुए थे. तेज बारिश और बिजली चमकता देख दोनों खेत से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे. तभी अचानक उनके नजदीक ही आकाशीय बिजली गिर गई. आकाशीय बिजली गिरने की वजह से मोहनबती और फगनी बघेल दोनों घायल होकर बेहोश हो गए. बताया गया कि फगनी के हाथ, पैर और चेहरे पर चोट लगी है. वहीं मोहनबती को मामूली चोट आई है. इसी दौरान किसी कॉलर ने इस घटना की सूचना डायल 112 को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंच गई. इसके बाद डायल 112 की टीम ने तुरंत ही दोनों घायलों को बेहतर ईलाज के लिए भानपुरी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है.