12 सितम्बर परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ करने बस्तर पहुंचेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

0
147

एस करीमुद्दीन
जगदलपुर, 07 सितम्बर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री एवं प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि आगामी 12 सितम्बर से परिवर्तन यात्रा निकाली जायेगी जिसकी अगुवाई केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे।  श्री केदार कश्यप आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि की कंग्रेस सरकार की गलत नीतियों व भ्रष्टाचार को जन जन तक पहुंचने के लिए भाजपा 12 सितम्बर से परिवर्तन यात्रा निकालने की तैयारी पूरी कर ली हैं… और इस यात्रा के शुभारंभ अवसर पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर आएंगे…और दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन कर यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे ..वंही अमित शाह आम सभा को संबोधित भी करेंगे…जिसके बाद यह यात्रा पूरे 87 विधानसभा तक जाकर जनता से सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए सरकार को परिवर्तन करने की भी गुज़ारिश करेंगी। श्री केदार कश्यप ने कहा कि यह यात्रा पूरे 2987 किलोमीटर के सफर को तय कर 87 विधानसभा तक पहुंचेगी और यात्रा 3 संभाग,का भ्रमण  करेगी जिसमे रायपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग शामिल है। यह यात्रा ,21 जिलो में जाकर  45 आमसभा,25 से ज्यादा स्वागत सभा और ,5 विधानसभा में रोड शो,करेगी…. और इस पुरे यात्र में केंद्रीय स्तर के नेता और प्रदेस के नेता मौजूद रहेंगे….साथ ही इस यात्र में अन्तिम तक प्रदेस के अध्यक्ष अरुण साव रथ में सवार रहेंगे…और 12 सितंबर से शुरु होने वाली यह यात्रा  27 सितंबर को बिलासपुर में समापन होगा। जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here